बलिया : जिला योजना समिति निर्वाचन की समय-सारिणी जारी, डीएम ने इन अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
On
बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रामआसरे ने बताया कि जिला योजना समिति निर्वाचन- 2021 की समय-सारणी जारी की गई है। जिसमें नामांकन 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 27 अगस्त को अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, मतदान 03 सितंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एवं मतगणना 03 सितंबर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है। निर्वाचन में नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी सवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, मतदान एवं मतगणना का कार्य जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगा।
निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए इन अधिकारियों की हुई तैनाती
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि जिला योजना समिति निर्वाचन-2021 के लिए नामांकन पत्रों की प्राप्ति 27 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, उसकी जांच अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम वापसी 31 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, मतदान 03 सितंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एवं मतगणना 03 सितंबर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में संपन्न होगा। जिसके लिए निम्न अधिकारी/ कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिसमें मो. मुर्तजा मोबाइल नम्बर- 9415254939, श्री हरिशंकर मिश्र मोबाइल नम्बर-9451225402, एवं श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नंबर-9919461761 इन कर्मियों द्वारा जिला योजना समिति निर्वाचन- 2021 संपन्न कराने के लिए नामांकन, सवीक्षा, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना तिथियों में नियत स्थान पर उपस्थित रहकर प्रक्रिया को पूर्ण कराएंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments