बलिया : पिता, भाई एवं बहनों पर दम्पति ने लगाए संगीन आरोप, DM ने लिया संज्ञान

बलिया : पिता, भाई एवं बहनों पर दम्पति ने लगाए संगीन आरोप, DM ने लिया संज्ञान


मनियर, बलिया। एक दम्पति ने पिता, भाई एवं बहनों पर अपने पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। भाई एवं पिता पर गंभीर आरोप है। मामले में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बांसडीह व एसएचओ मनियर को प्रकरण में उभय पक्षों को सुनने एवं समाधान करने का निर्देश दिये है।
मनियर थाना क्षेत्र के चकफूल निवासी जुबेर खान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है कि उसके पिता, भाई व शादीशुदा बहन, मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित एवं परेशान करते हैं। घर से बाहर निकलने की धमकी देते हैं। तरह-तरह से मुझे, मेरी पत्नी तथा बच्चों को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से शोषण करते हैं। लिखा है कि मेरी शादी के 2 वर्ष भी नहीं हुए थे, तभी मेरे पिता दहेज के लिए मेरी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिए थे। उस वक्त मैं विदेश में था। न्यायालय के आदेश पर मैं अपनी पत्नी के साथ समझौता करके रहने लगा।मेरी अनुपस्थिति में मेरे पिता, भाई एवं बहन मेरे बच्चों को चूल्हे की आग में झोंकने लगे थे। मेरे पत्नी के शोर करने पर थाने से बच्चों की जान बची। इसके अलावा युवक ने अन्य संगीन आरोप भी लगाए  है। दम्पति ने समय-समय पर दिए गए प्रार्थना पत्रों की छाया प्रति भी इस आवेदन पत्र में संलग्न किया है। एक बार थाने से समझौता भी हुआ था, फिर भी ये लोग मुझे परेशान करते हैं। नई मकान मेरे विदेश की कमाई के पैसे से ही बनी है, जिससे मुझे बेदखल किया जा रहा है। मेरे पूरे परिवार में असुरक्षा एवं भय का माहौल बना हुआ है। इनके प्रताड़ना से मेरी पत्नी को ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट की बीमारी हो गई है। प्रार्थना पत्र में प्रार्थी के जगह पर जुबेर खान का नाम प्रिंट है जबकि हस्ताक्षर उनकी पत्नी अंबिया बानो का है। 

वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन