बलिया में खुला विशाल मेगा मार्ट, सस्ता और अच्छा सामान संग मिलेगी यह सुविधा
On
बलिया। शहर के हरपुर स्थित एनसीसी तिराहा के पास रविवार को विशाल मेगा मार्ट के 420वां स्टोर का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव व वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने फीता काटने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलन कर किया।जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट खुलने से जनपदवासियों को काफी सहुलियत मिलेगी।एक छत के नीचे रोजमर्रा की सामग्री बहुत ही आसानी से लोगों को मिल जायेगी। वही, स्टोर मैनेजर अवनीश ने बताया कि हमारे यहां कम दरों में सभी सामग्री उपलब्ध है। हमारा उद्देश्य हर किसी को सहूलियत के साथ लोगों की जरूरतें पूरी करने की है।
बताया कि 199 रुपये से लेकर अच्छे ब्रान्डों के कपड़े यहां उपलब्ध हैं। बाजार से काफी सस्ता सामान विशाल मेगा मार्ट में उपलब्ध है। यही नहीं, हमारे यहां होम डिलिवरी की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे जनपद वासियों को खरीदारी करने में काफी सुविधा महसूस होगी। इस अवसर पर दुबहर ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, शशि मौलि पाण्डेय, ओम प्रकाश पाठक, मनोज ओझा, अजय सिंह, प्रदीप दूबे, राजेश विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, वेद प्रकाश सिंह व विक्रम आदि रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments