बलिया : कलश यात्रा के साथ पहुंचे त्रिदंडी स्वामी का स्वागत
On
बलिया। प्रख्यात सन्त गंगापुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी का रविवार को गड़हांचल के बघौना में गगनभेदी जयघोष के साथ स्वागत किया गया। वे करइल के गोड़उर में 21 फरवरी से शुरू होने वाले लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ पहुंचे थे।
गंगापुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी हजारों वाहनों के काफिले के साथ जैसे ही बघौना के करीब पहुंचे, सैकड़ों लोगों ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। ग्रामीणों ने बघौना में कलश यात्रा में शामिल हजारों पुरुषों-महिलाओं व बच्चों को शर्बत पिलाने के साथ ही मेवे भी खिलाए। अपने स्वागत से अभिभूत त्रिदंडी स्वामी ने श्रद्धालुओं से कहा कि लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में 21 से 26 फरवरी को पूर्णाहुति तक दिन में 11 बजे से दो बजे तक रामलीला और रात्रि में आठ बजे से 11 बजे तक रासलीला आयोजित की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से यज्ञ में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर हरिहर राय, जयनारायण राय, रामअवध राय, बिजेन्द्र राय, त्रिलोकी राय, सुनील राय, मनोज राय, अनिल राय, अशोक राय, शिवशंकर तिवारी, दयाशंकर तिवारी, मृतुन्जय राय, मोहन राय, अखिलेश राय, दरोगा राजभर, सुरेंद्र यादव, झबलू राय, चंदन, मुन्ना राय आदि थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
14 Dec 2024 16:10:03
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
Comments