बलिया में Road Accident : युवक की मौत, दो रेफर

बलिया में Road Accident : युवक की मौत, दो रेफर


रसड़ा, बलिया। रसड़ा-मऊ मार्ग के महतवार पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, जिससे बाइक चालक समेत तीन सवार घायल हो गए। पुलिस के सहयोग से उन्हें तत्काल सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो को स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

अजीज पुर खडसरा गांव निवासी दीपक कुमार (23) पुत्र अनिल अपने दो साथी संदीप चौहान (22) पुत्र पारस चौहान तथा गोलू चौहान (16) पुत्र रवींद्र चौहान (निवासी लहुराडीह पाली) को बाइक पर बैठा कर रसड़ा की ओर आ रहा था। महतवार गांव के पेट्रोल पंप के सामने स्पीड ब्रेकर के पास खड़ी ट्रक से बचाव के चक्कर में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर उछने के बाद पलट गयी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रसड़ा सीएचसी में दीपक को मृत घोषित करने के साथ ही चिकित्सक ने गोलू व संदीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Post Comments

Comments