बलिया : सनबीम स्कूल अगरसण्डा के छात्र-छात्राओं ने 12वीं में लहराया सफलता का परचम
बलिया। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सनबीम स्कूल, बलिया का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 12वीं परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम जनपद में लहराया। परीक्षा परिणाम की जानकारी होते ही छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठे। एक दूसरे को मिष्ठान्न खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
विद्यालय की अंशु यादव पीसीबी 94.8 प्रतिशत पाकर प्रथम, आशुतोष सिंह पीसीएम एवं जैमिनी मिश्रा 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में रक्षा सिंह आर्ट्स 94.4 प्रतिशत, अभय कुमार कामर्स 94.2 प्रतिशत, विद्या सागर राठौर पीसीएम 93.8 प्रतिशत, कृति सिंह पीसीएम 93.8 प्रतिशत, मुस्कान सिंह पीसीबी 93.2 प्रतिशत, राजवर्धन सिंह आर्ट्स 92.4 प्रतिशत, आस्था गुप्ता पीसीएम 92.4 प्रतिशत, नमन श्रीवास्तव आर्ट्स 91.8 प्रतिशत, मुकेश सिंह कामर्स 91.2 प्रतिशत, खुशी गुप्ता पीसीबी तथा नीरज मिश्रा पीसीबी 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किये।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी। विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विद्यालय परिवार को उनकी कर्मठता एवं सहयोग के लिए हार्दिक बधाई दी।
Comments