बलिया : प्रेरणा सारथी की नियुक्ति को लेकर बीएसए ने दिया निर्देश, सभी विद्यालय करें यह काम

बलिया : प्रेरणा सारथी की नियुक्ति को लेकर बीएसए ने दिया निर्देश, सभी विद्यालय करें यह काम


बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा निर्गत आदेश के अनुक्रम में ई-पाठशाला फेज-4 के क्रियान्वयन को नगर शिक्षा क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, अनुदेशक एवं शिक्षा मित्रों की एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में  सभी विद्यालयों में प्रेरणा सारथी की नियुक्ति करने के साथ ही उनके सहयोग की अपेक्षा की गयी। प्रेरणा सारथी की नियुक्ति में विद्यालय प्रबंध समिति अभिभावक संघ एवं माता अभिभावक संघ के सदस्यों की मदद ली जा सकती है। साथ ही सभी विद्यालय के अध्यापकों की सामूहिक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विद्यालय के विकास संबंधी बैठक में भी प्रतिभागिता व सहभागिता निभानी है।एआरपी डॉ भावतोष पांडे ने ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित समस्त अध्यापकों का आह्वान किया गया कि आप सभी पूर्ण मनोयोग से बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के प्रति तत्परता दिखावें, ताकि बिना किसी बाधा के शिक्षा उनके घर तक पहुंचाई जा सके। एआरपी राम रतन सिंह यादव ने समस्त शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रेरणा सारथी के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षा के दीपक को जलाते रहना है। एआरजी अजय सिंह ने विभिन्न सोपानो तथा प्रेरणा सारथी के चयन व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने बेसिक शिक्षा के निहितार्थ को रेखांकित किया। शिक्षकों के मूल कर्तव्यों के प्रति सचेत करते हुए वर्तमान परिस्थिति में ई-पाठशाला को शत प्रतिशत क्रियान्वित करने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण नुरुल हुदा ने ऑनलाइन संगोष्ठी में उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए आह्वान किया गया कि नगर क्षेत्र के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समय अंतर्गत प्राप्त करना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है, क्योंकि जनपद में नगर शिक्षा क्षेत्र को सबसे पहले फेज में प्रेरक ब्लॉक बनाए जाने के लिए उक्त कार्य को पूर्ण मनोयोग से करने की आवश्यकता है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हिमांशु कुमार मिश्रा द्वारा बैठक का प्रारंभ बहुत ही उत्साह व ऊर्जा के साथ किया गया। पूरे समय बैठक का अवलोकन करते हुए सभी को उक्त विषयों के प्रति गंभीर होने व कायाकल्प तथा समस्त आंकड़ों की सही जानकारी देने के लिए उद्वेलित किया। बैठक में शिक्षक संकुल डॉ सुनील कुमार गुप्ता, प्रमोद चंद तिवारी व अन्य ने अपने विचार रखे। ऑनलाइन बैठक का संचालन एआरपी अंग्रेजी डॉ. शशि भूषण मिश्र ने किया गया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे