बलिया के इस स्कूल की अनोखी पहल : फटाफट अंग्रेजी बोलेंगी छात्राओं संग महिलाए
On
बलिया। वर्तमान परिवेश में अंग्रेजी भाषा के महत्व को कोई नकार नहीं सकता है। विशेषतः महिला सशक्तिकरण के लिए अंग्रेजी भाषा एक मुख्य ज़रिया हो सकता है। आजकल इंग्लिश भाषा इतनी कॉमन हो चुकी है कि कोई अंग्रेजी बोलना, समझना नहीं जानता तो लोग कमेंट करते हैं कि 'अरे इसे तो अंग्रेजी भाषा ही नहीं आती...', ये सुनने में कितना बुरा लगता होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अंग्रेजी में कमजोर लोग अक्सर अपने आप को छोटा महसूस करते हैं, जिसकी वजह से नौकरी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में आईईएल लैंग्वेज स्कूल (IEL Language School) प्रत्येक जाति, धर्म, आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के लिये निःशुल्क इंग्लिश स्पोकेन कोर्स प्रारम्भ करने जा रहा है। इस कोर्स में दाखिले के जरिए छात्रायें, गृहिणियां अपनी अंग्रेजी को मजबूत कर सकती हैं। धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलना सीख सकती हैं। यह कोर्स एक माह का होगा, जो अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक चलेगा। इस विशेष कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी, पहचान पत्र की फोटोकॉपी व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 10 जनवरी, 2021 तक आवेदन करना होगा।
आईईएल लैंग्वेज स्कूल द्वारिकापुरी कॉलोनी, सिविल लाइन, बलिया के डायरेक्टर शशि मौलि मिश्र ने बताया कि इस कोर्स में महिलाओं, छात्राओं को बेसिक ग्रामर, रोजमर्रा के बोलचाल में प्रयुक्त व्याकरण से लेकर शब्दावली, समूह चर्चा का कौशल, उच्चारण एवं साक्षात्कार कौशल सिखाया जाएगा, ताकि महिलाओं को नौकरी से लेकर परीक्षाओं में आसानी से सफलता मिले। इसके अलावा महिलाओं को टाइम मैनेजमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह विशेष कोर्स आईईएल लैंग्वेज स्कूल के कैंपस में संचालित होगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
13 Dec 2024 20:50:29
Ballia News : बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरिया गांव निवासी सगे भाइयों के...
Comments