किशोरी हत्याकांड : पुलिस छावनी बना बलिया का लक्ष्मीपुर गांव, पहुंचे DIG
On
सिकन्दरपुर, बलिया। कहीं मां अचेत पड़ी है तो कही नाना-नानी। कहीं भाई की नजरें बहन को तलाश रही है तो कहीं हत्याकांड से उपजी आक्रोश की आग धधक रही है। वहीं, खामोशियों के बीच पुलिस की बूटों का थाप गांव की गलियों में साफ सुना जा रहा है। इस बीच, शनिवार को घटनास्थल पर डीआईजी सुभाष चंद दूबे भी पहुंचे। डीआईजी ने कहा कि यह क्रूरतम घटना है। आरोपी के खिलाफ एनएसए तो लगेगा ही, कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई भी होगी। मामला सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का है, जहां एक दरिंदे ने शुक्रवार को एक किशोरी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया था।
गौरतलब हो कि मनियर थाना क्षेत्र के बघाैता गांव निवासी रितिका (16) पुत्री सुरेश साहनी सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर ग्राम सभा के पुरवा लक्ष्मीपुर निवासी अपने नाना विक्रमा साहनी के यहां रह रही थी। शुक्रवार को वह अपनी सहेलियों के साथ साग खोटने खेत में गई थी, तभी आरोपी युवक पहुंचा और सवाल-जबाब के बीच रितिका को पटक कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया था। मामले में मृतका के भाई अंकुश साहनी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चूंकि आरोपी गैर समुदाय का है, लिहाजा गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स के साथ एएसपी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसडीएम अभय कुमार सिंह गांव में डटे रहे।
उठी यह मांग
किशोरी की गला रेतकर हत्या के मामले की सूचना पर पहुंचे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश साहनी के अलावा निषाद संगठन के लोग भी पहुंचे। सभी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments