डीवीए बलिया का चुनाव : अध्यक्ष डाॅ. कुंवर अरूण सिंह, सचिव बने नीरज राय
On
बलिया। जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया की बैठक सनबीम स्कूल अगरसंडापर हुई। इसमें जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया का चुनाव आम सहमति से किया गया। उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन द्वारा नामित पर्यवेक्षक सीपी सिंह (चेयरमैन टेक्निकल कमेटी यूूपी वाॅलीबाल एसोसिएशन) की देखरेख में आयोजित चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. कुंवर अरुण सिंह (निदेशक सनबीम स्कूल बलिया), सचिव नीरज राय (शिक्षक) एवं कोषाध्यक्ष कमल शशिकांत राय निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. कुंवर अरूण सिंह ने कहा कि जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन जनपद में वाॅलीबाल खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही संघ इस पर कार्ययोजना बनायेगा। सचिव नीरज राय ने कहा निकट भविष्य में एसोसिएशन वाॅलीबाल प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर जनपद में वाॅलीबाल के विकास की गति को तीव्र करेगा।
जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया की कार्यकारिणी गठित
जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें अधिशासी उपाध्यक्ष मनोज सिंह व आदित्य मिश्रा, उपाध्यक्ष बालकृष्णमूर्ति, रमन श्रीवास्तव, संजय सिंह, अक्षयबर कुमार व राजेश कुमार राय, संयुक्त सचिव पंकज सिंह, मोहम्मद इरफान, अनूप कुमार राय, नसीम फातमा, ओम प्रकाश यादव, अजीत यादव, पवन पांडे व अजीत राय चुने गये। वहीं, गौरव कुमार सिंह, दीपक यादव, मृत्युंजय पाठक, मोहम्मद सईद, रितु सिंह, मोहम्मद शोएब व मोहम्मद इम्तियाज को सदस्य चूना गया।
डाॅ. कुंवर अरूण सिंह ने पर्यवेक्षक को किया सम्मानित
सनबीम स्कूल बलिया के निदेशक डाॅ. कुंवर अरूण सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक सीपी सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पर्यवेक्षक ने कहा कि जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया ने विगत कार्यकाल में अनुशासन पूर्वक सराहनीय कार्य किया। जनपद में वाॅलीबाल खेल के विकास की असीमित सम्भावनांए हैं। आशा है शीघ्र ही जनपद के उर्जावान खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर अपनी चमक बिखेरेंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments