बलिया : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सीएमओ को दिया अल्टीमेटम
On
बैरिया, बलिया। बैरिया विधान सभा क्षेत्र में वैक्सीन के अभाव में तीन दिनों से कोरोना का टीकाकरण बन्द होने पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आक्रोश जताया। विधायक ने सीएमओ से स्पष्ट कहा कि जनपद में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन को हर विधानसभा क्षेत्र में बराबर संख्या में उपलब्ध कराये, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। इस महामारी के काल मे राजनीति उचित नहीं है। विधायक सुरेन्द्र सिंह शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरलीछपरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्णछपरा सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण व कोरोना जांच की व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे थे।विधायक ने चिकित्साधिकारियों से टीकाकरण बन्द होने पर सवाल किया।
चिकित्सकों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से इन अस्पतालों में जिला मुख्यालय से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इतना सुनने के बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मौके से ही सीएमओ को फोन लगाकर आपत्ति जताया।कहा कि जो भी वैक्सीन उपलब्ध हो विधानसभा वार बराबर-बराबर बांट कर सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराए। चेताया कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करना उन्हें भारी पर सकता है। विधायक ने सीएमओ से कहा कि अब रोज मैं अपने क्षेत्र के अस्पतालों में टीकाकरण कार्य की समीक्षा करूंगा। टीकाकरण में बाधा उत्पन्न हुआ तो सीएमओ साहब आपके लिए ठीक नहीं होगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments