बलिया : चुनाव से पहले सरकार का नया प्रयोग, प्रशासक चाहे तो गांव और स्कूलों की बदल जायेगी तस्वीर
On
बैरिया, बलिया। सरकार ने विकास के लिए नया प्रयोग किया है। इस पर प्रशासक कितना खरा उतरेंगे, यह समय बतायेगा। त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के दो महीने बाद सरकार ने 15वें वित्त से विकास कार्यो को सम्पादित कराने के लिए ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों को करोडों रुपये भेजे है।
मुरलीछपरा विकास खंड की कुल 25 ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त से दो करोड़ 10 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत मुरलीछपरा को डेढ़ करोड़ रुपये व जिला पंचायत के वार्ड संख्या एक व दो में विकास कार्यो के लिए 01 करोड़ 25 लाख रुपये प्राप्त हुए है। वहीं, बैरिया विकास खंड की कुल 30 ग्राम पंचायतों को विकास कार्यो के लिए 02 करोड़ 17 लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत बैरिया को डेढ़ करोड़ रुपये व बैरिया विकासखंड में पड़ने वाले जिला पंचायत के वार्ड संख्या चार, पांच व छह के लिए डेढ़ करोड़ रुपये अवमुक्त हुआ है। इस संदर्भ में सहायक खण्ड विकास अधिकारी (पंचायत) अवधेश कुमार पांण्डेय ने बताया कि यह धनराशि अनटाइड ग्रांट के मद से प्राप्त हुई है। इस धन से पंचायत भवनों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण व विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। इस धनराशि से राह-घाट, पुल, पुलिया नहीं बनेंगे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments