डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा से मिले बलिया सांसद, इन विन्दुओं पर हुई बात
On
बैरिया, बलिया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात कर बलिया सांसदीय क्षेत्र के विकास पर मन्त्रणा की। यहां की समस्याओं से दोनों उपमुख्यमंत्रियों को अवगत कराया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से वार्ता की। बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है।इसलिए इन सड़कों को ठीक कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट आवंटित करने की आवश्यकता है। लोक निर्माण मंत्री ने सांसद से तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिया। वही, नौरंगा में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कार्य हर हाल में आगामी शिक्षा सत्र से पहले पूरा कराने व सुरेमनपुर दियरांचल में एक राजकीय इंटर कालेज की स्थापना करने का सुझाव उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को दिया।उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने तत्काल इस संदर्भ में कार्यवाही की बात कही। सांसद ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने मुझे भरोसा दिया है कि बलिया के विकास के लिए जो भी सुझाव होगा, इस पर अमल किया जाएगा। दोनों नेताओं से राजनैतिक स्थिति पर भी सांसद ने विचार विमर्श किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments