बलिया : बढ़ाव पर गंगा-घाघरा, कटानरोधी कार्य सुस्त

बलिया : बढ़ाव पर गंगा-घाघरा, कटानरोधी कार्य सुस्त

बलिया। गंगा और घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव का जारी है। गायघाट गेज पर गंगा का जलस्तर शुक्रवार को 52.590 मीटर रिकार्ड किया गया। वहीं, तुर्तीपार डीएसपी हेड पर घाघरा लाल निशान के करीब पहुंच गई हैं। उधर, जलस्तर में बढ़ाव शुरु होते ही तटीय इलाके के लोगों की धुकधुकी बाढ़ व कटान की आशंका से बढ़ गयी है, क्योंकि कटानरोधी कार्य भगवान भरोसे है। इसकी बानगी गंगा नदी के डेंजर प्वाइंट रामगढ़ में देखी जा सकती है। यहां तीन स्परों का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन पूर्ण कब होगा? कोई बताने वाला नहीं है। मानक की बात करना तो बेमानी जैसा है।

Post Comments

Comments