बलिया : Road Accident में युवक समेत तीन की मौत
On
बलिया। 24 घंटे के अंदर अलग-अलग हुए सड़क हादसे में युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। गड़वार थाना क्षेत्र के चोगड़ा चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम बुलेट के धक्के से पैदल जा रहे असनवार निवासी शिव शंकर वर्मा (60) गंभीर रूप से घायल हो गये। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में बुलेट चालक गड़वार थाना क्षेत्र के दोघरा निवासी विनय यादव भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है।
उधर, शुक्रवार को ही दुबहर थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु पर दो बाइकों की टक्कर में शहर कोतवाली क्षेत्र के सतनी सराय निवासी विशाल पटेल (26) पुत्र रामाश्रय पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुबहर पुलिस ने घायल विशाल पटेल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, गुरुवार की देर शाम नगरा-गड़वार मार्ग पर स्थित इंदरपुर बागीचे के पास बाइक सवार दो लोग चारपहिया वाहन की चपेट में आ गये। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। पकड़ी थाना के बहोरापुर निवासी संतोष सिंह अपनी मोटर सायकिल से गांव के ही गिरधारी राम (45) को लेकर चोगड़ा गये थे। बारिश होने से देर शाम इंदरपुर बागीचे के पास पहुंचे थे, तभी चार पहिया वाहन टक्कर मारते हुए भाग निकली। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गिरधारी की मौत हो गयी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
14 Dec 2024 18:08:56
बैरिया, बलिया : बिहार सारण मलमलिया से मांगलिक कार्यक्रम से भाग लेकर वापस रानीगंज लौट रहे आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप...
Comments