बलिया DM का निर्देश : समय से निस्तारित हो प्रमाण-पत्रों से जुड़े आवेदन

बलिया DM का निर्देश : समय से निस्तारित हो प्रमाण-पत्रों से जुड़े आवेदन


बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लम्बित आवेदन को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक अगर प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करे और उसका भी समय से निस्तारण नहीं कर सकें तो यह अत्यंत आपत्तिजनक है। कहा कि आवेदनों की जांच कर समय से प्रमाण-पत्र जारी करें। जनता का जो हक है वह मिलना चाहिए। 
सभी नगर निकायों में प्रमाण पत्र के लम्बित आवेदनों की समीक्षा की तो नगरपालिका बलिया की स्थिति सबसे खराब मिली। सभी ईओ से कहा कि शीघ्र आवेदनों को निस्तारित कराएं। सभी ईओ से यह भी कहा कि राशन कार्डों का सत्यापन से जुड़े कार्य को 28 फरवरी तक कर रिपोर्ट दे दें। सीडीओ डॉ विपिन जैन, सीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, सभी एसडीएम-तहसीलदार, ईओ मौजूद थे।

Post Comments

Comments