बलिया : बेकाबू स्कार्पियो ने चार को रौंदा, युवक की मौत ; रोकी रफ्तार
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा-सिधागरघाट मार्ग के पनसेरवाइनार चट्टी के समीप सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे बेकाबू स्कार्पियो ने साईकिल मिस्त्री बैजू राम (40) पुत्र रामजन्म निवासी मुस्तफाबाद, हरिओम खरवार (12) पुत्र अमरदेव निवासी अतरसुआं, राधिका यादव (55) पत्नी स्व. बुढन यादव निवासी मलप व आशुतोष यादव (10) पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी धनईपुर को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल साइकिल मिस्त्री बैजू राम को इलाज हेतु मऊ अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों में हरिओम की हालत चिंताजनक होने पर रसड़ा सीएचसी से सदर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के लोग मऊ ले गए। उधर, बैजू की मौत की घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय, एसडीएम प्रभुदयाल व पकवाइनार चौकी इंचार्ज के पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद गामीण शांत हुए।एसडीएम ने चालक पर कार्रवाई व मृतक के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।
बताया जाता है कि बैजू राम की पनसेरवा चट्टी पर साईकिल बनाने की दुकान है। वह साईकिल बना रहा था कि पकवाइनार की तरफ से तेज स्पीड में आ रही स्कार्पियो सड़क के किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए बैजूराम की दुकान में जा घुसी। हादसे में बैजू सहित चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से इलाज के रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments