बलिया : आज सभी स्कूलों में मनेगा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, छात्र-छात्राओं को दिलाई जायेगी यह शपथ
On
बलिया। आज (01 अक्तूबर) को सभी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान बुजुर्गों को सुरक्षित, स्वस्थ, व्यस्त, तन्यक, स्वतन्त्र एवं प्रसन्न रहने में मदद देने के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई जाएगी। बीएसए शिवनारायण सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।
शपथ
मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि बुजुर्गों से आदर एवं प्रेम से व्यवहार करूंगा/ करूंगी। उन्हें उपेक्षा एवं दुर्व्यव्यहार से बचाऊंगा/बचाऊंगी। उनके साथ हमेशा समय बिताऊंगा/बिताऊंगी, जिससे वे अकेले और परिवार से अलग न महसूस करें। उस समय उनकी देखभाल करूंगा/करूंगी, जब वह स्वयं अपनी देखभाल करने में असमर्थ होंगे। उनको स्वतन्त्र एवं आत्मनिर्भर होने में मदद करूंगा/करूंगी। तन और मन से स्वस्थ रहने में मदद करूंगा/करूंगी। सक्रिय एवं व्यस्त रहने में सहायता प्रदान करूंगा/करूंगी। उनको अपने जीवन का उद्देश्य विकसित करने में मदद करूंगा/करूंगी। मन, वचन और कर्म से अपने बड़ों, माता-पिता, दादा-दादी एवं नाना-नानी के प्रति सैदव कृतज्ञ रहूंगा/रहूंगी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments