बलिया के सपा जिलाध्यक्ष समेत 35 के खिलाफ मुकदमा
On
बैरिया, बलिया। विभिन्न मांगों को लेकर सोनबरसा गांव के सामने एनएच 31 पर चक्काजाम करने के आरोप में सपा नेता मनोज सिंह समेत 35 सपा नेेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक सुभाष यादव, अमित वर्मा, अंकित यादव, भोला यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, संजू यादव, सनट्टू यादव, दीपक यादव, रवि गोड़ इत्यादि शामिल। एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मनोज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को NH 31 जाम किया गया था। इससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। वहीं, सपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगो के खिलाफ शासन के इशारे पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे हम लोग डरने वाले नहीं है। पूरे प्रकरण को उच्च न्यायालय में ले जाऊंगा। जल्द ही थाने में जाकर गिरफ्तारी दूंगा। मनोज सिंह ने कोतवाल से पूछा कि तब आपका नियम कानून कहा रहता है, जब भाजपा के लोग सड़कों पर नंगा नाच करते है। बैरिया थाने के सामने सड़क जाम व कोरोना के बीच सैकड़ो लोगो के साथ विधायक ने तहसील पर सभा किया। उस समय कानून कहा था।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments