बलिया को मिले चार प्रवक्ता, विधायक सुरेन्द्र सिंह ने दिया नियुक्ति पत्र
On
बलिया। माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। विकास भवन के एनआईसी कक्ष में 4 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र मिला। बतौर मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने हाथों से सबको नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन, अपर जिलाधिकारी राम आसरे, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा, अतुल तिवारी आदि थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किए गए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया। मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सभी ने सुना। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी पारदर्शी तरीके से हर विभाग में नियुक्ति कर रही है। नियुक्ति प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक पूरी तरह पारदर्शी ढंग से हो रहा है। उधर नियुक्ति पत्र पाने के बाद सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं की चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। सभी ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया को लेकर सरकार के प्रति आभार जताया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments