बलिया : पटना से उठीं विवाद की लपटें, पकवाइनार में हंगामा
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव से उठी विवाद की लपटें पकवाइनार पुलिस चौकी पर पहुंचते ही विकराल रूप धारण कर ली। चौकी इंचार्ज के खिलाफ ग्रामीणों ने बलिया-लखनऊ (राजधानी मार्ग) को जाम कर दिया। पुलिस द्वारा दिव्यांग युवक की पिटाई से नाराज लोगों के बीच पहुंचे सीओ रसड़ा ने आरोपी दरोगा पर कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।
बताया जा रहा है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव में दो भाईयों सुगंध राम व बब्लू राम के बीच विवाद हुआ था। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों के साथ दिव्यांग उदयभान यादव को भी पकड़कर पुलिस चौकी पहुंची। आरोप है कि चौकी इन्चार्ज ने दिव्यांग युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़का और सभी लोग सड़क पर उतरकर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग करने लगे। आरोप है कि चौकी भद्दी भद्दी गाली देने रहे थे, जिसका दिव्यांग युवक ने विरोध किया। इससे नाराज इंचार्ज ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments