बलिया : एसडीएम ने अधिवक्ताओं संग की बैठक, ताकि...
On
बैरिया, बलिया। बार व बेंच में बेहतर तालमेल व गलतफहमियों को दूर करने के उद्देश्य से शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक के साथ अधिवक्ताओं की बैठक तहसील के सभागार में हुई। बैठक में राजस्व संबंधी मुकदमों को बेहतर तरीके से निपटाने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद तय हुआ की त्वरित निस्तारण के लिए योजनाबद्ध तरीके से न्यायालयों का कामकाज संचालित होगा। कुछ अधिवक्ताओं ने मुकदमों की सुनवाई के लिए कंप्यूटर से लिस्ट बनाने पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर उप जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
कहा कि मुकदमों के वरिष्ठता व कार्यवाही की गंभीरता को कंप्यूटर नहीं पकड़ता और सैकड़ों मुकदमों का लिस्ट एक बार ही बना देता है। परिणाम स्वरूप पुराने मुकदमें पेंडिंग पड़ जा रहे हैं। नए मुकदमों में औपचारिकता पूरा नहीं होने के कारण सारी कार्यवाही नहीं हो पाती है। इसे दूर करने का सुझाव भी दिया गया। उप जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि मुकदमों की फाइल पर अधिवक्ता अपना सीओपी नंबर भी लिखें। किंतु इस पर सहमति नहीं बन पाई। इसके कारण इस पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी बार एसोसिएशन को ही दे दी गई। उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की मंशा के अनुसार वरिष्ठतम मुकदमों को सबसे ऊपर रखने, बहस व फैसले वाले मुकदमों की सुनवाई पहले करने के लिए पेशकार से उसे पहले प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में उप जिला अधिकारी प्रशांत कुमार नायक के अलावा तहसील बार अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, अजीत सिंह, बसंत पांडे, रुद्रदेव कुअर, देवेंद्र मिश्र, अभय भारती, रामप्रकाश सिंह, अशोक वर्मा, अजय कुमार सिंह, संतोष पांडे सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments