बलिया : बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा यह मांग पत्र

बलिया : बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा यह मांग पत्र


बलिया। शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बीएसए शिवनारायण सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की कार्रवाई शीघ्रता से करने, जिन अध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही गतिमान हैं यदि जांच आख्या प्राप्त हो गई हो तो उनके प्रकरणों का निस्तारण करने और शेष मामलों में जांच आख्या तत्काल देने के लिए संबंधित जांच अधिकारी को निर्देशित करने, पिछले वर्ष के ड्रेस की अवशेष धनराशि शीघ्र भेजने, भीषण ठंड को देखते हुए विद्यालय का समय बदलने आदि की मांग की। बीएसए ने मांगों पर शीघ्रता से कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अजीत पांडे, विद्यासागर दुबे, राजेश पांडे, ज्ञानेंद्र गुप्त, अशोक यादव, सुनील कुमार, तुषारकांत राय, चंदन सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, वीरेंद्र प्रताप, अनिल पांडे, जुबैर अहमद, तेजबहादुर पांडे, अजय सिंह, राधेश्याम सिंह, तेजप्रताप सिंह आदि थे।

Post Comments

Comments