बलिया : फर्जी मतदान को लेकर चले ईंट-पत्थर, हवाई फायरिंग
On
बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़रहा ऊपरवार के कर्णछपरा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बने बूथ संख्या 169, 170 पर फर्जी मतदान को लेकर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों में न सिर्फ पत्थरबाजी हुई, बल्कि हवा में बंदूकें भी गरजीं। इससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मतदान के लिए लाइन में लगे लोग भाग खड़े हुए। मतदान कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों ने मतदान केंद्र के कमरों का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। क्षेत्र में भ्रमण कर रहे एएसपी संजय कुमार को इसकी सूचना किसी ने मोबाइल पर दी। वह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। सूचना पर डीएम-एसपी पहुंच गये।
ग्राम पंचायत कोडरहा उपरवार में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फर्जी मतदान रोकने को लेकर बवाल हुआ था। इसके बाद हवाई फायरिंग व ढेले बाजी हुई। ग्रामीणों का कहना था कि इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दोकटी से पूर्व में लिखित शिकायत की गई थी। आशंका व्यक्त की गई थी कि मतदान के दिन यहां अशांति हो सकती है। लेकिन यहां सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। उधर, इसी ग्राम पंचायत के लक्ष्मण छपरा गांव के मतदान केंद्र पर भी फर्जी मतदान को लेकर ढेलेबाजी व हाथापाई की सूचना मिली है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments