लक्जरी पर लदी अंग्रेजी के साथ बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच तस्कर

लक्जरी पर लदी अंग्रेजी के साथ बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच तस्कर


बैरिया, बलिया। चांददियर पुलिस ने मंगलवार को अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बोलेरो को एमवी एक्ट के तहत सीज करने के साथ ही सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चांददियर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ चांददियर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने मुझे सूचना दिया कि सफेद रंग की बोलेरो में पांच युवक बैरिया से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहे हैं। इसकी सूचना चौकी इचांर्ज को दी गयी। सूचना पर तत्पर पुलिस ने जांच कर बोलेरो वाहन से 25 बोतल आधा 8 पीएम, 45 फ्रुटी 8 पीएम बरामद की। बोलेरो में सवार विजय कुमार, दिलीप कुमार महतो, बुलेट कुमार बैठा, विशाल कुमार, कंचन कुमार (निवासी : लौवा छतवा, बनियापुर, सारण) को गिरफ्तार कर लिया गया। 

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments