बलिया : चार खंड विकास अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण, फिर...
On
बलिया। जिले में तैनात चार BDO का स्थानांतरण गैर जनपद हो गया है। इसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित खंड विकास अधिकारियों को आदेश पत्र जारी किया है। BDO हनुमानगंज धनपत यादव का स्थानांतरण कानपुर देहात हुआ है, जबकि रेवती से ओमप्रकाश गुप्त को महाराजगंज, दुबहड़ से सचिन कुमार भारतीय को जौनपुर व गड़वार से विनोद मणि त्रिपाठी को कन्नौज भेजा गया है। नगरा से प्रवीन जीत को चिलकहर, नवानगर से विनय कुमार वर्मा को नगरा, रसड़ा व चिलकहर ब्लाक का संयुक्त प्रभार देख रहे संतोष कुमार यादव को बांसडीह व बेरुआरबारी का प्रभार दिया गया है।
BDO बैरिया राम आशीष को सोहांव व गड़वार का प्रभार सौंपा गया है। मनियर से रमेश यादव को पंदह भेजते हुए मनियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। खंड विकास अधिकारी बांसडीह रणजीत कुमार को मुरली छपरा स्थानांतरित किया गया है। उन्हें बैरिया का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सोहांव से अतुल कुमार को बेलहरी ब्लाक भेजा गया है। इनके पास रेवती का अतिरिक्त प्रभार भी है। वहीं, खंड विकास अधिकारी सीयर गजेंद्र प्रताप सिंह को नवानगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments