बलिया : बेसहारा बच्चों के बीच होली की खुशी लेकर पहुंचे राजू संग सुशांत
On
बलिया। बेबस व बेसहारा बच्चों की खुशियां तो दूसरों के रहम पर ही टिकी है। जब भी कोई त्योहार आता है, इनकी निगाहें दरवाजे के आसपास टिक जाती है। कमोवेश फेफना स्थित बालगृह में कुछ यूं ही नजारा दिखा। फिलहाल यहां 16 बच्चे हैं। कभी-कभार संख्या बढ़ भी जाती है।
होली की पूर्व संध्या पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू सिंह व उनके मित्र सुशांत सिंह होली की मिठाई और गोझिया लेकर बालगृह पहुंचे। 16 में से 5 बच्चे मूकबधिर है, जो कुछ बोल व सुन नहीं सकते हैं। केवल सामने वाले के हाव भाव देख कर ही अपनी खुशी का इजहार कर देते हैं। राजू सिंह व सुशांत सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाई। उनको अबीर गुलाल लगाया तो उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।राजू सिंह हर त्योहार पर पिछले 5 वर्षों से निरंतर बालगृह जाते रहे हैं।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments