बलिया : नवाचारी शिक्षक के 'बाग' में प्रेरक गुरुजनों को मिला 'कृतज्ञता' का सम्मान

बलिया : नवाचारी शिक्षक के 'बाग' में प्रेरक गुरुजनों को मिला 'कृतज्ञता' का सम्मान


बलिया। शिक्षक दिवस पर शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी स्थित प्रावि करमपुर नवीन पर शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन  प्रधानाध्यापक व जिले के नवाचारी शिक्षक उमेश कुमार सिंह के कुशल प्रबन्धन एवं उक्त विद्यालय के समस्त शिक्षकों के सहयोग से समपन्न हुआ। समारोह में शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 25 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए योगदान एवं शिक्षण के प्रति समर्पणता के लिए सम्मानित किया गया। 



प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मिशन प्रेरणा के सापेक्ष शिक्षण में नवाचार का प्रयोग, छात्र संख्या वृद्धि, ई-पाठशाला, प्रेरणा क्वीज प्रतियोगिता के लिए छात्रों/अभिभावकों को प्रोत्साहन, वर्कशीट कार्य, मुहल्ला पाठशाला का बेहतर क्रियान्वयन इत्यादि योजनाओं से छात्रहित में प्रेरणा दायक सहयोग करने वाले शिक्षकों को बीईओ बेरुआरबारी लोकेश मिश्रा ने सम्मानित किया गया। 


इस दौरान शिक्षा क्षेत्र के लिए नियुक्त एवं शिक्षकों को शिक्षण प्रक्रिया की नयी-नयी विधाओं के प्रयोग हेतु विभिन्न विषयों में प्रेरणादायी सहयोग देने वाले एसआरजी आशुतोष तोमर, संतोष तिवारी, एआरपी अंगद वर्मा, सुहेल अहमद, बृजेश कुमार, कमलेश मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर ग्राम सभा सुखपुरा के युवा ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान,  प्राशिसं बेरुआरबारी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दूबे, चंद्रकांत पाठक, अरविंद शुक्ला, संतोष गुप्ता, विनायक शरण, अनु कुमारी, कुमुद तिवारी, प्रमिला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व सभी ने स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षाविद, दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य एवं बेरुआरबारी के प्रमुख समाजसेवी  विजयशंकर सिंह तथा संचालन कमलेश कुमार मिश्र ने किया। नवाचारी शिक्षक उमेश कुमार सिंह ने सभी आगन्तुकों के स्वागत एवं आभार प्रकट किया। 



सम्मानित होने वाले शिक्षक
श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती प्रीति गुप्ता, बृजबाला त्रिपाठी, अभयजीत, सतीश कुमार, सौरभ राय, सीमा वर्मा, मनीष कुमार, मनोज शर्मा, दीक्षा, प्रवीण सिंह, राकेश कुमार सिंह, सरोज कुमार,  अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रियंका यादव, विद्याशंकर, कुमारी शिखा यादव, मोनिका वर्मा, धनंजय सिंह, उल हक, नमिता गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा, अरविंद कुमार, अंजना सिंह, नीता सिंह कुमुद तिवारी कुमारी अन्नू प्रमिला थे।

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video