बलिया : पंचायत चुनाव व त्यौहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम ने की बैठक
On
बैरिया, बलिया। महाशिवरात्रि व होली त्यौहार के साथ-साथ आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक ने तहसील क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्षों तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के साथ तहसील सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी ने 107-16, गुंडा एक्ट, मिनी गुंडा एक्ट, जिला बदर की कार्रवाई के साथ-साथ बड़े अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। अगर कहीं उनके द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है तो तुरंत उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में क्षेत्राधिकारी बैरिया आरके तिवारी ने कहा कि हर हाल में त्यौहार व चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। बैठक में दोकटी के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, बैरिया चौकी के चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह, हल्दी के एसएचओ मनोज सिंह व रेवती के उप निरीक्षक मौजूद रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments