बलिया : मनियर ब्लाक के झ्न नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को दिलाई गयी वर्चुअल शपथ
मनियर, बलिया। खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सहायक खंड विकास अधिकारी वकील यादव ने नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ मंगलवार को दिलाई। ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायतों में लैपटॉप एवं इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल शपथ ग्रहण कराने की व्यवस्था की गई थी।
मनियर ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतों में 5 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण में भाग नहीं ले सकें। इन गांवों में निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई नहीं है। इनमें ग्राम पंचायत रामपुर, अहिरौली पांडेय, कोटवा, ताहिरपुर व खरीद है। मंगलवार की सुबह 10 बजे काजीपुर, बालूपुर, पीलूई, छितौनी, दुरौंधा, गौरी शाहपुर, बड़ागांव, एलासगढ़ खास, भोजपुरवा, बिजलीपुर, धसका, अहिरौली तिवारी के ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों तथा अपरान्ह 2 बजे मुस्तफाबाद, बहदुरा, विक्रमपुर पश्चिम, चोरकैंड, भागीपुर, घाटमपुर, जिगिनी, ककरघट्टा खास, खादीपुर, पुरुषोत्तम पट्टी, पनीचा, पठखौली पूरब के प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ।
26 मई को इन्हें दिलाई जायेगी शपथ
बुधवार (26 मई) की सुबह 10 बजे चंदायर, दियरा टुकड़ा नंबर दो, असना, हथौज, सरवार ककरघट्टी, बंसवरिया, रिगवन, मानिकपुर, निपनिया, बड़सरी जागीर तथा अपरान्ह 2 बजे जिगिड़सर, भेखरिया, अजऊर, दिघेड़ा, विशुनपुरा, सुल्तानपुर, महथापार व अजनेरा के निर्वाचित प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।
Comments