बलिया पुलिस को मिली सफलता, आठ लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार ; बड़ा राज खुलना बाकी
On
हल्दी, बलिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हल्दी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रामगढ ढाले से 100 मीटर पूरब बलिया बैरिया मार्ग पर स्टेट बैंक के पास बुधवार की रात की एक पिकप सहित आठ लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद पिकप (नम्बर यूपी 60 टी 0681) से अवैध शराब हल्दी रामगढ के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रामगढ चौकी इंचार्ज रामाश्रय यादव व अपने हमराही कांस्टेबल रविन्द्र यादव, जगजीवन राम, हर्षित पाण्डेय, प्रमोद कुमार यादव, गिरजाशंकर के साथ वाहन जांच शुरू कर दिया। इसी बीच बलिया की ओर से पिकप के आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोककर तलाशी शुरू कर दी। पिकप के अन्दर 408 बोतल अंग्रेजी शराब (1270.8 लीटर) तथा 5760 पाउच फ्रूटी अलग अलग ब्राण्ड की मिली। इसकी बाजारू कीमत करीब आठ लाख होगी। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र कुमार पासवान पुत्र सुमेश्वर पासवान (निवासी दलन छपरा, दोकटी) बताया।पुलिस ने मुकदमा धारा 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम के तहत उसे चालान कर न्यायालय कर दिया।
क्षेत्राधिकारी बोले...
गुरुवार की सुबह हल्दी थाने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह शराब बलिया गोदाम से उठाया गया है। इसे मांझी पुल तक ले जाकर एक व्यक्ति को सुपुर्द करना था। अभियुक्त द्वारा बताए गए व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। बिना कागज के इतना शराब गोदाम से कैसे निकला, इस पर भी जांच की जाएगी।
एके भारद्वाज
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
11 Dec 2024 18:41:59
Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र के बीरा भाँटी गाँव में काफी दिनों से चल रहे जमीनी विवाद में बुधवार...
Comments