मुख्यमंत्री योगी बोले- बलिया को लेकर थी चिंता, पर...

मुख्यमंत्री योगी बोले- बलिया को लेकर थी चिंता, पर...


बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद बलिया की सीमा तीन ओर से बिहार से घिरी हुई है, लिहाजा निश्चित रूप से यहां की स्थिति के प्रति चिंता बनी रहती थी। लेकिन, यहां अधिकारियों ने बेहतर काम किया। यहां कभी 30 फीसदी तक पाॅजिटिविटी दर पहुंच गई थी, जो आज नहीं के बराबर है। टेस्ट कराने से लेकर दवाइयां पहुंचाने तक में तत्परता बनी रही। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर भी हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। सरकार ने स्वच्छता, सेनेटाइजेशन, फॉगिंग युद्धस्तर पर शुरू करा दिया है। अभिभावक स्पेशल बूथ के जरिए 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीन लगवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना से सुरक्षा के लिए यह सबसे जरूरी है। बताया कि गांव-गांव तक पहुंचने का कार्य अगले महीने से होगा। सीएम योगी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के दृ​ष्टिगत प्रत्येक जनपद में बाल चिकित्सा आईसीयू का निर्माण प्रारम्भ है। जहां मेडिकल कालेज है वहां 100 बेड्स के आईसीयू बन रहे हैं, जबकि जिला अस्पतालों में 25 से 30 बेड के पीकू वार्ड बन रहे हैं। कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी इससे जोड़ते हुए मिनी पीकू वार्ड बनाए जा रहे हैं। बच्चों के सम्भावित खतरों को देखते हुए यह व्यवस्था की गयी है कि 26 जून के बाद व्यापक पैमाने पर निगरानी समितियों के माध्यम से हर विधानसभा स्तर पर जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में विशेष अभियान शुरू होगा। इसमें चार श्रेणी के आयु वर्ग 0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5 से 12 वर्ष के बच्चों तथा 12-18 वर्ष के युवाओं को जोड़ते हुए चार प्रकार की दवा किट के पैकेट हर जनपद में भेजे जा रहे हैं। निगरानी समितियां डोर तो डोर सर्वे कर ल़क्षण वाले बच्चों को दवा किट देगी। फिर 24 घण्टे के अंदर आरआरटी के माध्यम से टेस्ट कराएंगे।

नि:शुल्क राशन व भरण पोषण भत्ता के जरिए कर रहे मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई से दीवाली तक प्रति यूनिट 5 किग्रा निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में 15 करोड़ लोग इसका लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोग जैसे लेबर, स्ट्रीटवेंडर आदि को भरण पोषण भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलिया में और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने कुछ प्रस्ताव दिए हैं। उसको गम्भीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही होगी।


सीएम के साथ ये लोग रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व रविन्दर कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व सकलदीप राजभर, विधायक (बैरिया) सुरेंद्र नाथ सिंह, विधायक (सिकंदरपुर) संजय यादव, विधायक (बेल्थरारोड) धनन्जय कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी सुभाषचन्द दूबे, जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी डाॅ विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह साथ थे।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने