बलिया : अनियंत्रित होकर पलटी कार, पहुंचे लोगों ने...

बलिया : अनियंत्रित होकर पलटी कार, पहुंचे लोगों ने...


बांसडीह, बलिया। बांसडीह-बलिया मार्ग पर स्थित बांसडीह कोतवाली के राजपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पलट गयी। घटना में 5 लोग घायल हो गये, जिसमें एक महिला व दो लड़की शामिल है।गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह में इलाज चल रहा है।
रविवार को अपरान्ह करीब दो बजे बलिया की तरफ से आ रही एक मारुति की स्विफ्ट गाड़ी राजपुर पोखरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार सवार दो लोगों को गाड़ी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार में बलिया के तरफ से आ रही थी, जो राजपुर भट्ठे के पास असंतुलित होकर पलट गयी। पुलिस को सूचना दी गयी है।

विजय कुमार

Post Comments

Comments