बलिया : सपा नेताओं के साथ इस मुद्दे पर DM से मिले पूर्व मंत्री रिजवी व नारद राय
On
बलिया। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक दिया। पत्रक के माध्यम से सपा नेताओं ने जिलाधिकारी से कहा कि 26 जनवरी 2021 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक तहसील मुख्यालयों पर ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसान आन्दोलन का समर्थन किया गया था। जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर उस दिन का ट्रैक्टर मार्च शान्ति ढंग से सम्पन्न हुआ, परन्तु अफसोस के साथ कहना है कि जनपद की पुलिस विशेष रूप से सिकंदरपुर पुलिस द्वारा 26 जनवरी के मार्च के बाद से ही ट्रैक्टर मालिको को नोटिस भेजकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे किसान भयभीत है, जो लोकतांत्रिक देश में लोकतांत्रिक लिहाज से ठीक नही है। लोक तंत्र में अपनी मांगों को रखने के लिए हर ब्यक्ति को हक़ है।प्रतिनिधिमंडल की बातों को गम्भीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसी भी ट्रैक्टर मालिक किसान को नोटिस जारी नहीं किया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री मु. जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, सपा उपाध्यक्ष शकील आलम, सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी', रामजी यादव, जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्र, खुर्शीद आलम आदि सम्मलित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments