बलिया : आपदा की घड़ी में पक्ष-विपक्ष के नाम सूर्यभान सिंह ने लिखा खुला खत
On
बैरिया, बलिया। वर्तमान समय खतरनाक हैं। भारी संख्या में लोग उचित उपचार और संसाधन के अभाव में मर रहे हैं। कोरोना महामारी ने हर गांव में तबाही मचा रखा है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आगे आना होगा।राजनीति करने के लिए बहुत समय है। अभी हमें सिर्फ लोगों की जान कैसे बचे ? इस बारे में सोचने की जरूरत है। उक्त उद्गार है समाज सेवी सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह का।
कहा कि कोविड-19 को लेकर देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। कई स्थानों पर आक्सीजन के लिए लोग परेशान है। घर-घर में मरीज उपचार के अभाव में कराह रहे हैं। इस घड़ी में आरोप-प्रत्यारोप से अलग हटकर मैं बैरिया विधान सभा के पक्ष और विपक्ष के नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि आएं हम और आप मिलकर अपने क्षेत्र की देव तुल्य जनता के विषय में कुछ बेहतर करने का प्रयास करें। संकट की घड़ी में हम अपने पद को लेकर चिंता न करें। मानव समाज की सेवा में जितना हो सके, करने का प्रयास करें। आपदा की इस घड़ी में यदि राजनीतिक लोग नफा और नुकसान की नीयत से काम करेंगे तो हमसे गया गुजरा इंसान और कोई नहीं है। ऐसे समय में हम मानवता का परिचय दें। जनता के बीच कौन हमारे पक्ष का है, कौन विपक्ष का, इसका अंतर किए बिना आम जनमानस को आपना परिवार मानकर उसकी सेवा करें। समाज में अपने को नेता कहने वाले लोग ऐसी घड़ी में चुप न रहें। जनता उनका इंतजार कर रही है। मैैं तैयार हूं, आप सभी राजनीतिक लोगों से व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं कि वे मरीजों की सेवा के लिए सभी की जिम्मेदारी तय करें। मुझे भी जिम्मेदारी दें। मै कभी पीछे नहीं हटूंगा। यदि हम मिलकर कोरोना वायरस से जंग लड़ें तो हर हाल में सफल हो सकते हैं। गांवों में संसाधन और उचित उपचार के अभाव में ही लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं। हमें मिलकर उन्हें बचाना है। यहां कुछ लोग सवाल कर सकते हैं कि इसकी शुरूआत मै क्यों नहीं कर रहा हूं तो एक कहावत हैं... 'अकेला चना भांड़ नहीं फोड़ सकता।' हम पक्ष और विपक्ष के लोग एक साथ मिलकर यदि जनता के लिए उचित निर्णय लें तो हम खुद के दम पर भी अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करा सकते हैं। इसलिए आइए एक समाजसेवक होने का धर्म निभाएं। अपनी जनता को बचाएं। जान रहेगी तो राजनीति होती रहेगी। आप सब मुझे आदेश दें कि इस दिशा में मुझे कौन सी जिम्मेदारी दी जा रही है। मैं कोराना पाजिटिव हूं, लेकिन जनता की सेवा के लिए आपके आदेश का अक्षरश: पालन करूंगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments