बलिया : अन्तर्राष्ट्रीय वेट लैण्ड दिवस पर ज्ञान पीठिका के बच्चों ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग

बलिया : अन्तर्राष्ट्रीय वेट लैण्ड दिवस पर ज्ञान पीठिका के बच्चों ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग


बलिया। अन्तर्राष्ट्रीय वेट लैण्ड दिवस का आयोजन बसंतपुर स्थित सुरहाताल के निकट किया गया। इसमें ज्ञान पीठिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलिया के विद्यार्थियों न बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। यहां वेट लैण्ड के महत्व पर अभिभाषण द्वारा प्रकाश डालने के साथ ही वेट लैण्ड तथा वर्ड वाचिंग के महत्व को बताया गया। 
प्रभागीय निदेशक श्रद्धा यादव द्वारा रेंज बलिया के अन्तर्गत सुरहाताल बसन्तपुर के निकट आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबीनेट मन्त्री राजधारी सिंह, पर्यायवरणविद् गणेश पाठक, उप प्रभागीय वनाधिकारी अविनाश पाण्डेय, विद्याप्रसाद गुप्ता, डा. इफ्तखार खान, नेहरू युवा शलभ उपाध्याय, चौकी इंचार्ज बसन्तपुर अजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर नाथ सिंह एवं राजकुमार गौतम वन दरोगा ने भाग लिया। उपर्युक्त विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ज्ञान पीठिका सीसे के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इस आयोजन में भाग लिया। वेटलैण्ड पर भाषण ज्ञान पीठिका सीसे के अध्यापक उत्कर्ष तिवारी द्वारा दिया गया। चित्र कला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रीना सिंह, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

Post Comments

Comments