बलिया : जमीनी विवाद में चले ईंट-पत्थर, कई घायल ; तीन रेफर
On
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही गांव में हरेराम यादव व शिवधन यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर रविवार को जमकर मारपीट हो गयी। ईंट-पत्थर व लाठी डंडे चलने से दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन की स्थिति चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हरेराम यादव अपनी चारदीवारी बनवा रहे थे, तभी जमीन को लेकर शिवधन यादव आदि लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी।इसमें हरेराम यादव (40) शिवर्वधन यादव (50), उपेन्द्र यादव (40), अवधेश यादव (38), पार्वती देवी (35) पत्नी देवतानंद यादव, गीता देवी (35) पत्नी अवधेश यादव, संध्या यादव (10) पुत्री उपेन्द्र यादव, नेहा यादव (14) पुत्री उपेन्द्र यादव, शकुंतला देवी (36) पत्नी उपेन्द्र यादव, शिवधनी यादव (55), रविन्द्र यादव (23), अशोक यादव (45), हरेराम यादव (50) व राकेश यादव (40) गम्भीर रूप से घायल हो गए। नेहा यादव, रवींद्र यादव व राकेश कुमार यादव की स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सम्बंधित पक्षों का मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments