बलिया : समाजवादी विचारधारा के वाहक थे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भतीजा गिरीजाशंकर सिंह
On
बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के भतीजे व सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू के पिता स्व. गिरीजाशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि कोविड 19 की वजह से कासिम बाजार स्थित आवास पर सादगी से मनाई गई। स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू ने रूंधे गले से कहा कि पिता जी का इस दुनिया से जाने से सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि पूरी समाजवादी विचार धारा की क्षति हुई। चंद्रशेखर जी के विचारों को आजीवन लेकर पिता जी चलते रहे और समाजवादी अलख जलाते रहे। पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि स्व. सिंह ईमानदारी व सुचितापूर्ण राजनिति के प्रतीक थे। वे हमेशा समाजवादी विचारधारा के वाहक रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सिंह, दिनेश सिंह, उत्कर्ष सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित सिंह बघेल, आलोक सिंह झुनझुन, दीपक सिंह, तेजा सिंह, विवेक सिंह, जेपी सिंह, पूना सिंह, विशाल सिंह, अनिल वर्मा, दिनबंधु सिंह, शशी दुबे, करण सरावगी आदि उपस्थित रहे।
नवनीत मिश्र
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments