बलिया : मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एडीएम और एएसपी
On
बैरिया, बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए शनिवार को एडीएम रामाश्रय व एएसपी संजय कुमार ने ब्लॉक संसाधन केंद्र मुरली छपरा का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वव ने मतगणना पारदर्शी तरीके से कराने के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। वही स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। रिटर्निंग अफसर द्वारा तैयार किए गए मतगणना टेबलो का बारीकी से निरीक्षण किया। एडीएम रामाश्रय ने बताया कि समय से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना संपन्न होने के बाद विजय जुलूस कोई भी प्रत्याशी नहीं निकालेगा। शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना के बाद विजई होने वाले प्रत्याशी सादगी पूर्ण अपने अपने घर को प्रस्थान करेंगे। अगर किसी ने धारा 144 का उल्लंघन किया तो विभिन्न धाराओ में पाबंद किया जा सकता है। उन्होंने रिटर्निग अफसर को कई निर्देश दिए और आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक, सीओ आरके तिवारी, थानाध्यक्ष दोकटी अमित कुमार सिंह के अलावा व्यापक पुलिस बल मौजूद रहा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments