बलिया : मंत्री को गाली देने में पांच गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी
On
बलिया। प्रदेश सरकार के खिलाफ अपशब्दों से परिपूर्ण सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। 10 नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 342, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।एसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन व पुलिस एएसपी तथा क्षेत्राधिकारी सर्किल नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बालमुकुन्द मिश्रा व चौकी प्रभारी चन्द्रहास राम ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें शैलेन्द्र यादव पुत्र बृजेश यादव (निवासी टेघरौली थाना बांसडीह रोड), मनीष यादव पुत्र रामजी यादव (निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड), टिंकल सिंह पुत्र स्व. रविन्द्र सिंह (निवासी बिजयीपुर थाना कोतवाली), शिवपाल सिंह यादव पुत्र दीनानाथ यादव (निवासी टकरसन थाना बांसडीह रोड) व विकास कुमार ओझा पुत्र स्व. दिवाकर ओझा (निवासी कपुरी थाना फेफना) शामिल है। पुलिस का कहना है कि उक्त सभी को सपा कार्यालय से गिरफ्तार कर किया गया। इन सभी को चालान न्यायालय कर दिया गया। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रकरण में पुलिस अपना काम कर रही है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments