बलिया में Road Accident : तड़पता रहा युवक, शराब लूटते रहे लोग
On
मनियर, बलिया। मनियर-सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित मनियर थाना क्षेत्र के पश्चिम पठखौली के पास बाइक व कार की रविवार को तड़के टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार राजेश यादव पुत्र ईश्वर दयाल यादव (निवासी मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो, मनियर) बुरी तरह घायल हो गया। गंभीरावस्था में वह सड़क पर तड़पता रहा। वहीं, बाइक पर बोरी में भरकर रखा अवैध शराब का पाउच सड़क पर बिखर गया। एक्सीडेंट की तेज आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो जरूर, मगर अधिकतर की नजर सड़क पर बिखरे शराब के पाउच पर ही रही। कुछ लोगों ने घायल युवक को पीएचसी मनियर पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि राजेश यादव अवैध शराब के पाउच से भरी बोरी लेकर जा रहा था। तभी कार के धक्के से वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा, जबकि उसकी बाइक कुछ दूरी पर पलट गई। बाइक पर लदी बोरी के फट जाने से उसमें रखा शराब का पाउच सड़क पर बिखर गया। वाहनों की टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने घायल को अस्पताल भेजवाया, वहीं कुछ बिखरे पाउच काे लूटने में जुटे रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments