बलिया : टीकाकरण की रेस में रेडक्रॉस बना सुपरफास्ट
On
बलिया। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा टीकाकरण का अभियान अनवरत जारी है। शनिवार को भी रेडक्रॉस के सौजन्य से 200 लोग लाभान्वित हुए।
रेडक्रॉस की टीम समझा कर लोगों को टीकाकरण के लिए कर रही प्रेरित : शैलेन्द्र
रेडक्रॉस सोसायटी के शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को 120 डोज और वहीं 45 वर्ष से ऊपर 80 डोज लगाया गया। कहा कि बिना किसी भय के लोग टीका लगवा रहे हैं। रेडक्रॉस की टीम लोगों को समझा भी रही है कि टीका लगवाना बहुत जरूरी है। खुद भी लगाएं दूसरों को भी कोविड 19 से बचने के लिए टीका लगाने को प्रेरित करें। ऐसे में लोगों का अपार जनसमूह हो रहा है। टीकाकरण में सहभागिता भी देखी जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। यही कारण है कि शनिवार को भी विकास खण्ड हनुमानगंज के तीखमपुर पंचायत भवन पर टीकाकारण पूरी तरह सफल रहा। इस अवसर पर रेडक्रॉस टीम के स्वास्थ्य विभाग से विनोद कुमार मिश्र, सीएचओ मंतषा, मनिषा, योगेन्द्र सिंह, फार्मासिस्ट जावेद। रेड क्रास से उप सभापति विजय कुमार शर्मा, अशासकीय सचिव डॉ पंकज ओझा, जितेंद्र दुबे, ग्राम प्रधान सुमंत पाण्डेय, आदर्श सिंह, प्रदीप तिवारी, रविशंकर प्रसाद, कन्हैया जी, गोपाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments