बलिया में बोले योगी के मंत्री - पाक है महबूब तो पाकिस्तान जाओ महबूबा

बलिया में बोले योगी के मंत्री - पाक है महबूब तो पाकिस्तान जाओ महबूबा


बलिया। धर्मान्तरण को देश के लिए बड़ा खतरा बताते हुए योगी सरकार के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि विस्तारवादी कौम पूरी दुनिया का इस्लामी करण करना चाहती है। ऐसे में हिंदुओं से अपील है कि जबाब देने के लिए सतर्क हो जाये। वहीं, महबूबा मुफ्ती को कहा कि पाक महबूब है तो पाकिस्तान चले जाइये। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि भय, लालच और भ्रम दिखाकर धर्मांतरण कराना अवैध, असंवैधानिक है। इसके खिलाफ योगी सरकार और एटीएस कड़ी कार्यवाई करेगी। मदरसों और स्वयंसेवी संगठनों के ज़रिए देश के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं सातवीं शताब्दी से चल रहा है। केरल में कई युवक युवतियों का ब्रेन वाश किया गया। उनमे कई अफगानिस्तान की जेलों में बंद है। जब से मोदी योगी की सरकार आई है, जाकिर नाइक जैसे लोग देश छोड़कर भाग गए। वहीं विदेशों से फंडिंग करने वाले एनजीओ पर भी बैन लगाया गया। हिन्दू समाज में ही उनके ऐसे एजेंट बैठे हुए हैं। भारत में लोकतंत्र है और वोट बैंक के लालच में बड़े बड़े मौलाना, जो देश के खिलाफ ज़हर उगलते हैं, उनके भी पक्ष में खड़े हो जाते हैं। पूरे हिन्दू समाज में आवश्यकता है कि इस प्रकार के लोंगो का बहिष्कार किया जाय, जो जनसांख्यकी परिवर्तन करना चाहते है, जिनका नारा है कि हम भारत को मुश्लिम बाहुल्य बनाएंगे। हिंदुओं से अपील है कि हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए और जबाब देने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। पूरा विपक्ष चाहे कांग्रेस हो या सपा, ये सभी मुस्लिम परस्त है।मुस्लिम परस्ती में मुस्लिमो का वोट लेने के लिए ये पाकिस्तान की सराहना और पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान मुर्दाबाद भी करते है। 2012 में अखिलेश यादव ने यूपी की जेलों में बन्द आंतकवादियों को बाहर निकालने के लिए विधेयक लाना चाहा था, पर बीजेपी के विरोध और न्यायालय में जाने से उस पर रोक लगी। पीडीपी नेता को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। महबूबा मुफ्ती को अगर पाकिस्तान से महबूब हो गया है तो पाकिस्तान चले जाना चाहिए। कहा कि जिस प्रकार धर्मांतरण मानसिकता है, वैसे ही महबूबा मुफ्ती जैसे लोंगों को हिंदुस्तान, हिन्दू संस्कृति और हिंदुत्व बर्दास्त नही होता।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे