मुख्यमंत्री का पिंडदान करना युवक को पड़ा महंगा, बलिया पुलिस ने दबोचा
On
रेवती, बलिया। गंगा तट पचरूखिया पर मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिंडदान करना रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव निवासी ब्रिजेश यादव को महंगा पड़ गया। मंगलवार को रेवती पुलिस ने ब्रिजेश एवं उसके भाई बब्लू के विरूद्ध धारा 420, 504, 505 तथा 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर ब्रिजेश को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
दलछपरा गांव निवासी सत्यसेन तिवारी, मंटू पाण्डेय, श्रीकृष्ण पाण्डेय, रामदर्शन पाण्डेय तथा सुधाकर मिश्र ने सोमवार को थाने में तहरीर में दी। आरोप लगाया कि ग्रह-निवारण के नाम पर ब्राह्मण पूजा की बात कह कर गांव के ही ब्रजेश यादव ने गंगापुर (पचरुखिया) गंगा घाट ले गया। वहां हम लोगों का पैर धोया, माला पहनाया तथा दक्षिणा दिया। हम लोग चले आए तो दो पुरोहितों के मध्यम से उक्त घाट पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो रख कर पिंडदान किया। पिंडदान के पश्चात उक्त कार्यक्रम का विडियो भी वायरल कर दिया। विडियो की सूचना मिलने के बाद पता लगा कि हमारे साथ ब्रजेश ने धोखा किया है।आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही हो। इस माामले में एसएचओ ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपी ब्रिजेश एवं उसके भाई बब्लू के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर ब्रिजेश को हिरासत में लेकर चालान न्यायालय कर दिया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments