लूटेरों ने झोंक दिया बलिया पुलिस पर फायर, लेकिन...

लूटेरों ने झोंक दिया बलिया पुलिस पर फायर, लेकिन...


रसड़ा, बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान में रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है। 01 जनवरी 2021 को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा मय हमराह व उनि प्रमोद कुमार सिंह, उनि राजकपूर सिंह मय हमराह के साथ रात्रि गश्त के दौरान कटहुरा मोड़ के पास मौजूद थे। इसी बीच, मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सिधागर घाट से पकवाईनार जाने वाले रोड टेड़ी पुलिया पर बैठकर आपस में चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक रसड़ा मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ने का प्रयास की तो वे लोग पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से असलहों से फायर करते हुए खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचते-बचाते हुए 03 व्यक्तियों को आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। दो अन्य व्यक्ति भाग गयें। 

पकड़े व्यक्तियों से नाम पता पुछते हुए जामातलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम कमलेश कुमार राम बताया। उसके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस .303 बोर व एक रेक्सीन बैग में 05 पिली धातु अंगुठी, 01 लाकेट मंगलसूत्र पिली धातु, 02 पिली धातु चेन, 02 पिली धातु कान का टप्स तथा 02 पिली धातु कान की बाली और 01 आधार कार्ड व 01 पैन कार्ड प्राप्त हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश राम बताया। इसके कब्जे से एक कपड़े के बैग में सफेद धातु के सामान एवं दो सफेद धातु सिक्का, दो पुरानी साड़ी व एक शर्ट और एक कागज की फाइल (जमीन सम्बन्धित कागजात), आधार कार्ड तथा 01 तमंचा मय 02 मिस कारतुस .303 बोर मिला। तीसरे ने अपना नाम नृपचन्द राम उर्फ चन्दन राम बताया। उसके पास से एक लोहे का राड (सब्बल) तथा कुछ दूर से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल पल्सर बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई। गिरफ्तार रमेश राम ने बताया कि यह सब सामान हम लोगों ने दो अन्य साथियों के साथ बीते 12 दिसम्बर की रात्रि रसड़ा-नगरा मार्ग पर तहसील के सामने छितौनी से एक घर एवं कसेसर थाना भीमपुरा के एक घर से चोरी की है। गिरफ्तार अभियुक्तो को चालान न्यायालय भेज दिया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त
1.कमलेश कुमार राम पुत्र शिवनाथ राम निवासी ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ। 
2.रमेश राम पुत्र बाबूलाल राम निवासी ग्राम बस्ती थाना मधुबन जनपद मऊ।
3.नृपचन्द राम उर्फ चन्दन पुत्र रामबचन निवासी ग्राम रुद्रपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.सौरभ कुमार राय प्रभारी निरीक्षक रसड़ा बलिया।
2.उनि प्रमोद कुमार सिंह थाना रसड़ा बलिया।
3.उनि राजकपूर सिंह थाना रसड़ा बलिया।
4.हेका रामपति यादव थाना रसड़ा बलिया। 
5.आरक्षीगण रसड़ा श्रवण यादव, शुभम दुबे, प्रदीप कुमार।

शिवानंद बागले

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने