बलिया में बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक होगा बेसिक शिक्षकों का समागम : विनोद सिंह
On
बलिया। बेसिक शिक्षक-कर्मचारियों की खेलकूद रैली स्थगित होने पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने खुुशी जाहिर की है। कहा कि बेसिक शिक्षा परिवार शिक्षक खेल प्रतियोगिता के प्रति अपनी विचारधारा को सदैव सकारात्मक और सृजनात्मक बनाये रखें। बीएसए सर की दूरगामी सोच इसी विचारधारा को समर्थन करती है।
जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह ने कहा कि खेलकूद रैली मात्र स्थगित है, निरस्त नही हुई है। प्रतियोगिता की अगली तिथि शीघ्र ही घोषित होगी। यह अच्छा हुआ है कि, आप सभी को अपनी तैयारी को पूरा करने के लिए कुछ और समय मिल गया है, जिसका सदुपयोग हमलोगों को इस अति महत्वपूर्ण आयोजन को और सफलता पूर्वक कराने के लिए करना चाहिए। कहा कि टीमों का सलेक्शन, प्रैक्टिस और अभिलेखीकरण आदि यथावत चलता रहे। सत्य तो यह है कि, जिस ऊर्जा, मनोयोग और उत्साह के साथ सभी शिक्षा क्षेत्रों में इस शिक्षक समागम समारोह की अलख जगी है, उसको देखते हुए मैं स्वयम में एक दिव्य अपार ऊर्जा के संचार का अनुभव कर रहा हूं, जो मुझे इस बहुआयामी और दूरगामी प्रभाव से ओतप्रोत खेल प्रतियोगिता को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रोम रोम को जागृत और अहर्निश झंकृत कर रही है। कहा कि सभी साक्षी बनेंगे। यह रैली बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक होगी। सभी नकारात्मक पक्षों को अनदेखा करते हुए अपने लक्ष्य को साधने की चेष्टा को गतिमान बनाये रखा जाए।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments