बलिया में बड़ी जीत दर्ज करने वाली महिला प्रधान शशिप्रभा सिंह ने शपथ के साथ बताया संकल्प
On
मझौवां, बलिया। जिले में सबसे अधिक मतों से निर्वाचित बेलहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बेलहरी की प्रधान शशिप्रभा सिंह पत्नी डॉ. भूपेश सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ मंगलवार को खंड विकास अधिकारी ने दिलाई। वर्चुवल शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के साथ ही निर्वाचित प्रधान शशिप्रभा सिंह ने ग्राम पंचायत के चातुर्दिक विकास का संकल्प दोहराया।
प्राथमिक विद्यालय धर्मपुरा पर आयोजित वर्चुवल समारोह में ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ शपथ लेने के साथ ही शशिप्रभा सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत बेलहरी के विकास को सदा तत्पर रहूंगी। जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में सार्थक पहल होगी। इस मौके पर सचिव पीपी सिंह, दीपक सिंह, पप्पू सिंह, मुरलीधर, विकास सिंह, उपेंद्र सिंह, बृजबिहारी सिंह, रंजीत सिंह, हेमंत मिश्रा, विशाल मिश्रा, चन्दन मिश्रा, विपिन राम, पलटू, संजय तथा अन्य गणमाननीय लोग उपस्थिति रहे। सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानपति डॉ भूपेश सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता-जर्नादत ने जो स्नेह व प्यार दिया है, उसके अनुरूप ग्राम पंचायत का सम्मान विकास के बदौलत बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास होगा।
हरेराम यादव
Tags: ballia-news
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments