बलिया : 2426 बेरोजगारों का चयन, 140 को मिला नियुक्ति पत्र
On
नगरा, बलिया। क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को जनता इंटर कालेज के मैदान में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 2426 बेरोजगारों का चयन किया गया तथा 140 को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक धनंजय कन्नौजिया ने किया।
विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके। भारत व उत्तर प्रदेश की सरकारें जनता के हर तरह के विकास के लिए तत्परता से योजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा लाभ लाभार्थी तक मिल रहा है। जिला सेवा योजन अधिकारी शिवाकांत सिंह यादव ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए 5725 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 2426 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। बताया कि रोजगार मेला में कुल 28 कम्पनियां शामिल हुई थी तथा 140 चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर गीता शरण सिंह, अरविंद नारायण सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, बेरोजगार युवक उपस्थित रहे। संचालन भाजपा नेता डीएन प्रजापति ने किया। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष नगरा विवेक पांडेय सहित पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments