बलिया : धनौती के टारगेट तक नहीं पहुंचा भलुही, कनक पांडेय ने बढ़ाया उत्साह
On
बेरूआरबारी, बलिया। प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता करम्बर के तत्वावधान में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज करम्मर के मैदान पर क्रिकेट क्लब धुरा धनौती व क्रिकेट क्लब भलुही के बीच फाइलन मैच खेला गया। टॉस जीतकर क्रिकेट क्लब भलुही के खिलाड़ियों ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। वही, निर्धारित 16 ओवर में धुरा धनौती के खिलाड़ियों ने तीन विकेट खोकर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाब में उतरे क्रिकेट क्लब भलुही के खिलाड़ी सभी विकेट खोकर 179 रन में ही सिमट गए। इससे धनौती के खिलाड़ियों ने 63 रन से शानदार जीत हाशिल कर लिया। क्रिकेट क्लब धनौती के खिलाड़ी मैन आफ द मैच गोलू सिंह तथा मैन ऑफ द सीरीज रामानंद सिंह भलुही घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी कनक पांडेय ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल आपस में एकता और भाईचारा को बढ़ता है हमें इस भाईचारे को बनाए रखने के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन करते रहना चाहिए। इसके लिए उन्होंने आयोजको को बधाई दी। श्री पांडेय ने खेल का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय व फीता काटकर किया। अम्पायर की भूमिका अप्पू सिंह व सोनू सिंह तथा कमेंटेटर की भूमिका अतुल सिंह व अंकित ने स्कोरर का कार्य रिपू व यसस्वी ने निभाया। कमलकिशोर सिंह, नंन्हकू सिंह, वैद जी, अमरीश जी, अध्यापक सलामुद्दीन, हरिबंश शुक्ल, मुन्ना सिंह, बाम्बे शोहराब, अशोक सिंह, राणा सिंह मतेलू, आदित्य कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह आदि रहे। सबके प्रति आभार प्रकट अजय कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments