बलिया : सड़क पर उतरे हजारों किसान, प्रशासन ने मांगी 24 घंटे की मोहलत
On
बलिया। जिला प्रशासन की उदासीन रवैया से खफा सुरहा ताल के किनारे बसे लगभग 18 गांवों की प्रभावित जनता अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सड़क पर उतर गई। हजारों की संख्या में किसानों तथा छात्रनेताओं ने हनुमानगंज-बसंतपुर मोड़ पर आवागमन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। इससे तीन तरफ वाहनों की कतार लग गई। चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे एसएचओ सुखपुरा वीरेन्द्र यादव व अन्य थानों की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। सदर एसडीएम राजेश यादव के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हो सका। हालांकि लोगों ने चौबीस घंटे में मांग पूरा करने का जिला प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया। अगर चौबीस घंटे मे मांगे नही मानी गयी तो किसानो की मांगो के संदर्भ मे छात्र नेता यशजीत सिंह की अगुवाई मे छात्रनेताओ ने आमरण अनशन करने का अल्टीमेटम दिया है।
बता दें कि सुरहा किनारे बसे बसंतपुर, ब्रह्माईन, भरतपुरा, छोड़हर, श्रीपुर, बसुदेवपुर, भीखपुर, परसपुर, सलेमपुर, शंकरपुर, बजहां, राजपुर, फुलवरिया, डुमरी आदि गांवों में जलजमाव की समस्या नासूर बन चुकी है। इससे प्रभावित किसान जिला प्रशासन को कटहल नाले की सफाई व मुआवजा के लिए पत्रक दते रहे है। लेकिन प्रशासन हमेशा नजरअंदाज कर दे रहा था।इससे किसानों की हजारों एकड़ फसल पूरी तरह जलमग्न होकर नष्ट हो चुकी है। बावजूद जिला प्रशासन समस्या समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। जिला प्रशासन को नींद से जगाने व अपनी मांगों के समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतर गये। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले साल हुई अतिवृष्टि के बाद से ही ताल के किनारे बसे गांवों की हालत खराब है। पिछले सत्र में न तो खरीफ की फसल हो पाई थी और न ही रबी की बोआई संभव हाे पाई। इस बार भी यही स्थिति है। इससे इन गांवाें के किसानों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है, लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
कैसे साकार होगा सरकारी सपना ?
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कटहर नाले की सफाई के लिए मार्च माह में टेंडर जारी किया गया, लेकिन सफाई का कोरम ही पूरा किया गया। इसके चलते एक बार फिर हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि जलमग्न हाे गई है। किसान एक-एक दाने काे मोहताज होते जा रहे, जबकि जिला प्रशासन कागजी घोड़ा दौड़ाने में व्यस्त है। ऐसे में किसानों की आय दुगनी करने का सरकारी सपना कैसे साकार होगा ?
24 घंटे में राहत का आश्वासन
जिला प्रशासन के आला अधिकारी जाम को खत्म कराने के लिये प्रयास करते रहे, लेकिन प्रभावित किसान व नौजवान जिलाधिकारी तथा प्रभारी म़ंत्री को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घंटो मशक्कत के बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप एसडीएम बलिया ने 24 घंटे में कटहल नाले की सफाई कराने का लिखित आश्वासन देकर जाम व धरना समाप्त कराया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पृथ्वीनारायण सिंह, विजयप्रताप सिंह प्रधान बसंतपुर, नित्यानंद मिश्र, छात्रनेता यशजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान श्रीपुर, जेपी सिंह प्रधान बासुदेवपुर, अंजनी सिंह, स्वामीनाथ साहनी, छट्टू साहनी, दीपक सिंह, अवनीश सिंह, मनीष सिंह, विप्लव मिश्रा, कृष्णा यादव, विशाल यादव, बलजीत राज, विरेन्द्र सिंह, अन्नू सिंह, बृजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, चन्दन सिंह, सिपाही यादव, राणा सिंह, सिप्पू सिंह, पप्पु सिंह, दिनेश सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अरविन्द सिंह आदि लोग रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
13 Dec 2024 20:50:29
Ballia News : बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरिया गांव निवासी सगे भाइयों के...
Comments